ग्रेटर नोएडा/ कायस्थ परिचय सम्मेलन में कायस्थों ने दिया एकता का परिचय – News4 All

News4 All

Latest Online Breaking News

ग्रेटर नोएडा/ कायस्थ परिचय सम्मेलन में कायस्थों ने दिया एकता का परिचय

😊 Please Share This News 😊

✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव

ऐस सिटी में कायस्थ एकता का बजा बिगुल

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ऐससिटी सोसायटी के ऐससिटी क्लब में कायस्थों की पूर्वनिर्धारित मीटिंग आज संपन्न हुई। जिसमे सर्वप्रथम उपस्थित सभी लोगो ने आपसी परिचय सम्मेलन किया साथ ही ऐस सिटी के अंदर रहने वाले कायस्थों को कैसे कनेक्ट किया जाए , उस पर मीटिंग मे उपस्थित बलबीर जौहरी ने बताया कम से कम एक मीटिंग हर महीने हो साथ अगर किसी को कोई आर्थिक, सामाजिक , व्यापार, जॉब मे मदद चाहिए तो उसे मिल कर दूर करनी चाहिए और वर्ष मे एक बार चित्रगुप्त भगवान की शोभा यात्रा निकलनी चाहिए,आकांक्षा खरे ने महिलाओं को कनेक्ट करने और सांस्कृतिक कार्यक्रम पर जोर दिया,मुकेश श्रीवास्तव ने पारिवारिक मिलन, बद्रीनारायण श्रीवास्तव ने हर टावर से एक टावर प्रमुख रखने की बात कही और विवेक श्रीवास्तव ने बताया चित्रगुप्त भगवान की महिमा सिर्फ कायस्थों तक सीमित न रहे क्योंकि वो सारे समाज का लेखा जोखा रखने के कारण सभी के भगवान है।

मीटिंग के दौरान नोएडा से अशोक श्रीवास्तव (नोएडा) भी आये जो करीब 35 सालो से नोएडा एनसीआर मे कायस्थों के साथ मिल कर बहुत से सामाजिक कार्य कर रहे है उन्होंने भी अपना तजुर्बा साझा किया ।

दादरी विधानसभा से सुभाष पार्टी के प्रत्यासी श्री राघवेंद्र श्रीवास्तव की का भी आगमन हुआ और वोट अपील की। मीटिंग मे। सुभाषवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव (विधूना) पीयूष श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्तव, विवेक सिन्हा, समीर श्रीवास्तव,धनंजय श्रीवास्तव, नवनीत श्रीवास्तव,विशाल श्रीवास्तव आदि लोग उपस्तिथ रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!