अररिया/ एडवोकेट राहुल रंजन बने राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण के लीगल ऑफिसर – News4All

News4All

Latest Online Breaking News

अररिया/ एडवोकेट राहुल रंजन बने राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण के लीगल ऑफिसर

😊 Please Share This News 😊

फारबिसगंज (अररिया) : राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय प्रभारी कुमार संदीप की अनुशंसा पर और बिहार प्रदेश अध्यक्ष रितेश कुमार सिंह की सहमति पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार के द्वारा एडवोकेट राहुल रंजन के कानूनी क्षेत्र में योग्यता, कार्यानुभव एवं समाजसेवा के प्रति निष्ठा को देखते हुए जिला लीगल एडवाइजर अररिया बिहार के रूप में नियुक्त किया गया है !
संघटन ने उम्मीद है की श्री रंजन राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के उद्देश्यों पर कार्य करते हुए संघटन का नाम गोरावान्वित करेंगे !


आप को बता दे की राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के मुख्य कार्यालय नई दिल्ली में हैं जो की नीति आयोग भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है।एवं भारत सरकार के मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 के तहत मानवाधिकार की प्रचार -प्रसार एवं रोकथाम के लिए कार्य करता है ! श्री रंजन ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा की देश में मानव के विकास के लिये कुछ अधिकार समान रूप से सभी को उपलब्ध होने चाहिये। लेकिन दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो इन अधिकारों अर्थात मानवाधिकारों से वंचित हैं। हम अक्सर यह सुनते आए हैं कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में लोगों के मानवाधिकारों का हनन होता रहता है। इसका एक प्रत्यक्ष उदाहरण द्वितीय विश्वयुद्ध है। विश्वयुद्ध के दौरान जहाँ व्यापक जन-धन की हानि हुई वहीँ मानवाधिकारों का भी व्यापक उल्लंघन हुआ। लाखों लोग शरणार्थी जीवन जीने के लिये विवश हो गए। सभ्य समाज का हिस्सा होने के नाते प्रत्येक व्यक्ति के मानवाधिकारों का संरक्षण बेहद ज़रूरी है।
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो में देश और प्रदेश के सदस्यों ने स्वागत करते हुए एडवोकेट श्री रंजन के उज्जवल भविष्य की कामना की है !

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!