चंडीगढ़/ भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष ने दिया वार्ड न. 9 के आजाद उम्मीदवार का साथ
😊 Please Share This News 😊
|
चंडीगढ़ : मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मण्डल अध्यक्ष गोपाल बेंजवाल एवं ग्राम दरिया के पूर्व पंच ने अपने साथियो समेत वार्ड न. 9 के आजाद उम्मीदवार श्रीमती मनप्रीत कौर को पूरा समर्थन देने का ऐलान किया । साथ ही कहा की अगर वार्ड का विकास करना है तो जैसे पूर्व सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी अपने गांव को मॉडल बना रखा वैसे ही उनकी पत्नी अगर यहां से जीतती है तो पूरे वार्ड न. 9 को मॉडल बना कर रखेगी । गोपाल बेंजवाल ने कहा की भाजपा और कॉंग्रेस के नीतियों से जनता तंग है अब तो इस बार तो चंडीगढ़ में आजाद फ्रंट का राज चलेगा जिसका नेतृत्व शशी शंकर तिवारी कर रहे हैं ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |