अररिया/ वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री ने जिले की कई योजनाओं का किया उद्घाटन, लोकार्पण व शिलान्यास
😊 Please Share This News 😊
|
अररिया : श्री नीतीश कुमार, माननीय मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा नगर विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत अररिया जिला सहित राज्य के दूसरे जिलों के विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण एवं शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से किया गया। जिसका सीधा प्रसारण नगर भवन अररिया में आयोजित किया गया।
मौके पर अररिया जिला अंतर्गत नगर परिषद फारबिसगंज द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत पूर्ण रूप से निर्मित आवास के 85 लाभार्थियों को तथा अररिया नगर परिषद के 71 लाभार्थियों को मकान की चाबी माननीय सांसद श्री प्रदीप कुमार सिंह, जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच एवं अध्यक्ष, नगर परिषद अररिया श्री रितेश कुमार राय द्वारा चाबी लाभार्थियों को सौंपी गई।
मौके पर माननीय जनप्रतिनिधिगण, संबंधित नगर कार्यपालक पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी तथा सभी लाभार्थी उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |