News4All

Latest Online Breaking News

दरभंगा/ सुपौल के ब्राइटेन ट्यूटोरियल में जयंती पर याद किए गए डॉ राजेन्द्र बाबू

श्री चित्रगुप्त पूजा, समिति बंगरहट्टा के द्वारा प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का भी किया गया आयोजन

प्रतियोगिता में बिरौल अनुमंडल के अंतरस्नातक स्तर के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

बिरौल (दरभंगा) : श्री श्री 108 श्री चित्रगुप्त पूजा, समिति बंगरहट्टा के द्वारा प्रथम भारतीय राष्ट्रपति देशरत्न डा. राजेन्द्र प्रसाद जी की जयंती अवसर पर सुपौल बाजार स्थित ब्राइटेन ट्यूटोरियल पर प्रतिभा योज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पूरे बिरौल अनुमंडल के अंतरस्नातक स्तर के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम का आरंभ डॉ. राजेंद्र प्रसाद के तस्वीर पर माल्यार्पन से हुआ। मौके पर पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि कोचिंग एसोसिएशन, बिरौल के संरक्षक श्री बलराम चौधरी ने डॉ० राजेंद्र प्रसाद के व्यक्तिव और कृतित्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाले। वही कोचिंग एशोसियेशन बिरौल के अध्यक्ष श्री केशव चौधरी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को डॉ० राजेंद्र प्रसाद के जीवन से प्रेरणा लेकर उसे अमल में लाने की बात कही।समिति के अध्यक्ष अमरेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रकाश झा, प्रियांशु सिंह,शायमा, वर्षा, विजय, ऋषिता, रौशनी, अंजनी, सोनम, निलेश, सेफात, सना फिरदौश सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं को शिल्ड व मेडल से पुरस्कृत किया गया।