News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ काँग्रेस बहुत सोच समझकर 20 नंबर वार्ड के लिए करेगी प्रत्याशी के नाम की घोषणा : रमेश शर्मा

दावेदारों में से एक प्रबल दावेदार हैं पूर्वांचल सेल के रमेश शर्मा

मैं काँग्रेस में हूँ और काँग्रेस में ही रहूँगा : रमेश शर्मा

जनता को दलबदलू नेताओं और मुफ्त योजना से सावधान रहना चाहिए : रमेश शर्मा

 

चंडीगढ़ : आगामी 24 दिसंबर को होनेवाले नगर निगम के चुनावों के सभी पार्टीयों ने प्रत्यशियों की घोषणा शुरू कर दी है । काँग्रेस ने भी कल 30 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की । बाकी बचे 5 प्रत्याशियों के चयन करना काँग्रेस के पदाधिकारियों के लिए थोड़ा मुश्किल है क्योंकि इन वार्डों के लिए दावेदारों की संख्या काफी अधिक है और सभी दावेदार एक से बढ़कर एक हैं । अब देखना यह है कि काँग्रेस किसे प्रत्याशी बनाती है और किसे रूठने से मना पाती है ।

वार्ड संख्या 20 से काँग्रेस के प्रत्याशियों की दौड़ में शामिल काँग्रेस पूर्वांचल सेल के रमेश शर्मा ने बताया कि पार्टी जो भी फैसला करेगी बहुत सोच समझकर करेगी । लेकिन इस वार्ड में पूर्वांचल का प्रत्याशी घोषित करना पार्टी के लिए हितकर होगा क्योंकि इस वार्ड के अधिकांश मतदाता पूर्वांचल के हैं ।

उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाए जाने के मुद्दे पर उन्होनें कहा कि वे पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी का समर्थन करेंगे । पार्टी छोड़ने के मुद्दे पर उन्होनें कहा कि पार्टी छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता है, वे काँग्रेस में हैं और काँग्रेस में ही रहेंगे ।

आगे उन्होंने सभी मतदाताओं से दलबदलू नेताओं से सावधान रहने की अपील की है । उन्होंने कहा कि जो अपनी पार्टी के नहीं हो सके वे जनता के कैसे हो सकते हैं ? जनता को बहुत सोच समझकर अपने मतों का प्रयोग करना चाहिए ।

बिजली, पानी इत्यादि मुफ्त के मुद्दे पर उन्होनें कहा कि चंडीगढ़ की स्थिति पहले से ही खराब है । यहाँ के विकास को सबसे पहले देखा जाना चाहिए । कुछ सेवाओं या वस्तुओं की दरों कमी किया जाना चाहिए लेकिन चंडीगढ़ में मुफ्त की बात नहीं की जानी चाहिए ।