अररिया/ पलासी प्रखंड में होनेवाले आज के पंचायत आम चुनाव की तैयारी पूरी – News4All

News4All

Latest Online Breaking News

अररिया/ पलासी प्रखंड में होनेवाले आज के पंचायत आम चुनाव की तैयारी पूरी

😊 Please Share This News 😊

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ कि ब्रीफ़िंग बैठक


पलासी (अररिया) : पंचायत आम निर्वाचन 2021 के तहत आज दिनांक 24 नवम्बर 2021 को अष्टम चरण में पलासी प्रखंड में मतदान तथा मतगणना 26 एवं 27 नवम्बर 2021 को निर्धारित है। इस प्रखंड में पंचायतों की कुल संख्या 21 है। कुल मतदान केंद्रों की संख्या 287 है। जिसमें मूल मतदान केंद्र 278 एवं 09 सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है। कुल मतदाताओं की संख्या:- 83196 जिसमें पुरुष मतदाता 43369 तथा महिला मतदाता 39826 एवं थर्ड जेंडर मतदाता 01 हैं।

त्रि- स्तरीय पंचायत चुनाव हेतु पदवार संख्या क्रमश: जिला परिषद 03, मुखिया 21, सरपंच 21, पंचायत समिति 28, वार्ड सदस्य एवं पंच 278 है। मतदान कार्य में कुल 1926 कर्मियों को लगाया गया है। कुल मतदान भवनों की संख्या 173, कुल पीसीसीपी की संख्या 151, क्लस्टरों की संख्या 21, कुल सेक्टरों की संख्या 45, कुल जोन की संख्या 06 एवं सुपर जोनल की संख्या 03 है।

इसी कड़ी में मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं) -सह- जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच एवं पुलिस अधीक्षक श्री हृदय कांत द्वारा संयुक्त रुप से प्रतिनियुक्त पीसीसीपी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारियों के साथ प्लस टू एलबीएस उच्च विद्यालय प्रांगण में ब्रीफिंग बैठक आहूत की गई। ब्रीफिंग बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में मतदान संपन्न कराना आप सबों का दायित्व एवं कर्तव्य है। बायोमेट्रिक पर विशेष ध्यान तथा मॉक पोल एवं मतदान निर्धारित समय पर शुरू कराने का निर्देश दिए।शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या:- 06453-222309, अनुमंडल नियंत्रण कक्ष :- 06453-222070 एवं प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या 8002313737/8271911503 है।

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर ससमय नियंत्रण कक्ष को जानकारी देने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो इसकी सूचना तुरन्त उपलब्ध करावें। बैठक के दौरान मतदान के क्रम में मतदान केंद्रों के आसपास वाहनों का परिचालन, निषेधाज्ञा, शस्त्र लेकर चलने पर प्रतिबंध, मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में राजनीतिक दलों द्वारा बूथ की स्थापना पर रोक, ईवीएम रिप्लेसमेंट आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को कई जरूरी दिशा निर्देश दिए। साथ ही साथ मतदान के बाद ईवीएम एवं मतपेटी को मतगणना केंद्र स्थल बाजार समिति अररिया में सुरक्षित ढंग से जमा करने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वहीं मतदान समाप्ति के पश्चात सभी सेक्टर पदाधिकारी को उनके सेक्टर से संबंधित सभी मतदान केंद्रों के पोल्ड ईवीएम, मतपेटिका तथा कागजात के साथ संबंधित मतदान दल, पीठासीन पदाधिकारी, पीसीसीपी अपने क्षेत्र से सुरक्षित प्रस्थान कर गए हैं, तथा वापस लौटते समय रास्ते में पड़ने वाले सभी चेक पोस्ट पर सूचना देते हुए जिला नियंत्रण कक्ष को अंतिम खैरियत प्रतिवेदन देने के पश्चात ही अपने क्षेत्र से प्रस्थान करने का निर्देश दिया गया। आपस में बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का सत प्रतिशत अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित करें। अन्यथा संबंधित के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को मतदान केंद्रों पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री अनिल कुमार ठाकुर, उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप-समाहर्ता अररिया, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय, प्रखंड विकास पदाधिकारी पलासी एवं संबंधित पदाधिकारी गण मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!