News4All

Latest Online Breaking News

सहरसा/ दस्तक दर दस्तक कमजोर हो रहा है कोरोना

प्रखंड स्तर पर वार रूम व रिफ्युजल रिस्पांस टीमों का किया गया है गठन

कोरोना से बचाव को टीका लगवाने के लिए दी जा रही है दस्तक

सहरसा : जिले में सभी पात्र लाभुकों को कोविड- 19 टीका से आच्छादित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग कटिबद्ध है। इसके लिए सरकार द्वारा हर घर दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर वंचितों व दूसरे डोज के लाभार्थियों को कोविड- 19 का टीका लगाया जा रहा है। साथ ही दूसरे डोज के पात्र लाभुकों को प्रखंड स्तर पर वार रूम स्थापित करते हुए दूरभाष पर अपना दूसरा डोज लगाने के लिए कहा जा रहा है। हर दस्तक अभियान जिले में 3 नवम्बर से आरंभ होकर 30 नवम्बर तक चलेगा। इस अभियान के अंत तक जिले के सभी पात्र लाभुकों को कोविड- 19 टीका से आच्छादित किया जा सकेगा।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने बताया जिले में कोविड- 19 टीका के सभी पात्र लाभुकों को कोविड- 19 से आच्छादित करने का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। इसके लिए सभी प्रकार के उपाय जैसे प्रचार-प्रसार, दिवाल लेखन, सर्वेक्षण, वंचितों की सूची, दूसरे डोज के पात्र लाभुकों की सूची, अधिकाधिक वैक्सीनेशन दलों का गठन, सुदूर व दुर्गम इलाकों के लिए मोटर साइकिल टीम, यातायात सुविधायुक्त क्षेत्रों में टीका एक्सप्रेस, कोशी तटबंध के भीतर जाने के लिए नावों की व्यवस्था आदि करते हुए जिले के सभी पात्र लाभुकों को कोविड- 19 टीका से आच्छादित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया जिले में अभी हर घर दस्तक अभियान चलाते हुए लोगों को कोविड- 19 टीका लगाया जा रहा है। इस अभियान में काम कर रही टीमों द्वारा घर-घर जाकर वंचितों एवं दूसरे डोज के पात्र लाभुकों को कोविड- 19 का टीका लगाया जा रहा है। वंचितों को टीका लगाने के लिए जिले के सभी प्रखंडों में रिफ्यूजल रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। इस टीम के द्वारा वंचितों को जागरूक करते हुए कोविड- 19 का टीका लगाया जा रहा है। रिफ्यूजल रिस्पांस टीम का गठन प्रखंड स्तर पर किया गया है। इन टीमों में प्रखंड सामुदायिक उत्पे्ररक, डब्ल्यूएचओ के एसएमसी, केयर इंडिया के प्रखंड प्रतिनिधि आदि को मुख्य जवाबदेही दी गई है।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने कहा हमारी कोशिश रहेगी कि इस माह के अंत तक चलने वाले हर घर दस्तक अभियान के दौरान ही जिले के सभी पात्र लाभुकों को कोविड- 19 टीका से आच्छादित किया जाय। साथ ही कोविड- 19 के दूसरे खुराक के लाभुकों को भी इस अभियान के अंत तक अधिक संख्या में दूसरा डोज लग पायेगा। हर घर दस्तक अभियान को सफल बनाने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को जागरूक एवं टीकाकरण कार्य में लगे कर्मियों की हौसला आफजायी कर रहे हैं। वहीं जमीनी स्तर पर काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मी एएनएम, आईसीडीएस से आशा एवं आंगनबाड़ी सेविका आदि का भरपुर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा इस अभियान के दौरान ऐसा कोई घर नहीं बचेगा जहां कोरोना से बचाव का टीका लगवाने के लिए दस्तक नहीं लगाया गया हो।