सुपौल/ करजाईन थाने से महज कुछ ही दुरी पर चोरों ने चोरी के वारदात को दिया अंजाम
😊 Please Share This News 😊
|
✍️ राजीव कुमार मिश्रा, राघोपुर (सुपौल)
एक ही मकान के 6 कमरों का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों के सामान ले उड़े चोर
राघोपुर (सुपौल) : करजाईन बाजार वार्ड संख्या 16 में अज्ञात चोरों ने बुधवार को चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखों के सामान चुरा लिया । इस संबंध में पीड़ित करजाईन बाजार निवासी सत्यनारायण साह ने थाना में आवेदन देकर बताया कि गोसपुर रोड स्थित उनके घर में बुधवार की रात्रि अज्ञात चोरो के द्वारा मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसकर 6 कमरों में लगे ताला को काटकर कपड़ा, नगदी, जेवरात सहित नल की टोटी चोरी कर ली । बेटी की शादी के लिए उन्होंने अपने घर मे जेवरात रखे थे । पीड़ित ने बताया कि चोरी की रात उनका घर सूना था। सुबह जब इस बात की जानकारी मिली तो पहुंचकर देखा तो लगभग दो लाख की संपत्ति चोर चोरी कर ले गया है । इस बाबत उन्होंने करजाईन थाने में आवेदन देकर उचित कार्यवाही की मांग की है। इधर बाजार में फिर से चोरी की घटना होने से लोग भयभीत हो गए है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की सुस्ती से बाजार में यह घटना हुई है। लोगों ने गश्त तेज करने की मांग की है। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन प्राप्त कर घटना की जांच की जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |