चंडीगढ़/ ’25 साल, चंडीगढ़ बेहाल – अब यहाँ केजरीवाल’ : आम आदमी पार्टी – News4 All

News4 All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ ’25 साल, चंडीगढ़ बेहाल – अब यहाँ केजरीवाल’ : आम आदमी पार्टी

😊 Please Share This News 😊

: न्यूज़ डेस्क :

चंडीगढ़ नगर निगम के पूरे हुए 25 साल

पार्टी के सीनियर नेता हरमोहन धवन फिर से नगर निगम के मुद्दों को लेकर हुए सक्रिय

जरनैल सिंह , प्रदीप छाबड़ा, प्रेम गर्ग व चंद्रमुखी शर्मा ने 25 साल चंडीगढ़ बेहाल का केक काटा

हरमोहन धवन ने भाजपा एवं कांग्रेस को बताया सर्पराज एवं नागराज

 

चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ को मजबूती देने के लिए पार्टी के सीनियर नेता हरमोहन धवन एक बार फिर से पार्टी में सक्रिय हो गए हैं। दिल्ली से विधायक एवं आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रभारी जरनैल सिंह के द्वारा हरमोहन धवन का पार्टी में स्वागत किया । इस मौके पार्टी के को- इंचार्ज प्रदीप छाबड़ा कन्वीनर प्रेम गर्ग एवं इलेक्शन कमेटी के इंचार्ज चंद्रमुखी शर्मा भी मौजूद थे। इसके साथ ही चंडीगढ़ नगर निगम कारपोरेशन के आज 25 साल पूरे में चंडीगढ़ की समस्याओं की चर्चा हुई

जरनैल सिंह ने बताया कांग्रेस एवं भाजपा पिछले 25 सालों से चंडीगढ़ नगर निगम में सरकार है। भाजपा और कांग्रेस की गंदी राजनीति ने द सिटी ब्यूटीफुल को बेहाल शहर बना दिया है साथ ही दिल्ली मॉडल की भी बात की कहां ,दिल्ली में हर परिवार को 20000 लीटर पानी फ्री है और चंडीगढ़ में साफ स्वच्छ पानी की किल्लत है इसके अलावा उन्होंने पार्टी के सीनियर नेता हरमोहन धवन का पार्टी में फिर से सक्रिय भूमिका में आने पर स्वागत किया
जरनैल सिंह ने बताया कि हरमोहन धवन का दोबारा से आम आदमी पार्टी में सक्रिय होना पार्टी को नई मजबूती प्रदान करेगा । हरमोहन धवन का तजुर्बा नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी की मदद करेगा।

वहीं पार्टी के सीनियर नेता हरमोहन धवन ने आम आदमी पार्टी के कन्वीनर अरविंद केजरीवाल का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मैं बहुत खुशनसीब हूं मैं इस पार्टी को मार्गदर्शक के रुप में और आगे लेकर जाऊंगा। उन्होंने आगे कहा कि आज चंडीगढ़ कॉरपोरेशन को 25 साल पूरे हो गए हैं। यहां पर दो ही पार्टियां रूल करती हैं एक कांग्रेस व भाजपा जिनमें से एक नागराज है दूसरी सांप राज है। क्योंकि इन्हीं दो पार्टियों ने यहां पर राज किया है। यहां पर कूड़े की समस्या पानी की किल्लत ज्यों की त्यों है इस पर कोई भी सुधार नहीं हुआ है मेरे संसद काल के दौरान कॉलोनियों का काफी हद तक सुधार हुआ था पर उसके बाद अन्य पार्टियों ने चंडीगढ़ में किसी तरह की कोई सुविधा नहीं दी है जिस करके चंडीगढ़ की जनता त्रस्त है एवं आज यह स्मार्ट सिटी में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं हर जगह पार्किंग की समस्या है सिटी ब्यूटीफुल को नर्क बना दिया गया है। इन दो पार्टियों ने चंडीगढ़ को लूटा। इस बार के नगर निगम चुनावों में हम और भी मजबूती से लड़ेंगे एवं इन दो पार्टियों को हराकर ये दिखा देंगे कि आम लोगों की पार्टी में कितनी ताकत है। क्योंकि चंडीगढ़ की जनता कांग्रेस एवं भाजपा की लूट की नीतियों से भलीभांति अवगत हो चुकी है एवं इन्हें भी दिल्ली की तर्ज पर दिल्ली मॉडल चाहिए साफ पानी एवं मोहल्ला क्लीनिक मुफ्त बिजली पढ़ने के लिए प्राइवेट जैसी सुविधाओं से लैस स्मार्ट सरकारी स्कूल होने चाहिए ताकि हर वर्ग के लोग अपने जीवन का स्तर ऊंचा कर सकें एवं कोई भी बच्चा पढ़ाई से एवं मूलभूत सुविधाओं से वंचित ना रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!