ग्रेटर नोएडा/ सीआरपीएफ कैंप में स्वास्थ्य शिविर लगाकर यथार्थ अस्पताल ने बांटी सेहत की नेमत – News4All

News4All

Latest Online Breaking News

ग्रेटर नोएडा/ सीआरपीएफ कैंप में स्वास्थ्य शिविर लगाकर यथार्थ अस्पताल ने बांटी सेहत की नेमत

😊 Please Share This News 😊

✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव


ग्रेटर नोएडा :  सामाजिक सरोकारों से जुड़कर सेहत का खजाना बांट रहे यथार्थ अस्पताल ने कल ग्रेटर नोएडा के सीआरपीएफ कैम्प में स्वास्थ्य शिविर लगाकर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, परामर्श के साथ परिचर्चा आयोजित की।

उल्लेखनीय है कि कोविडकाल में लगातार सामाजिक सरोकारों से जुड़कर अपने दायित्वों की अहम भूमिका अदा करने वाले यथार्थ अस्पताल ने समय समय पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के लिए अलग अलग अभियान चला कर प्रेरणादायी मिशाल पेश की है। इससे पूर्व नंगला गांव में स्वस्थ गांव – सुखी गांव मुहिम के तहत सैकडों ग्रामीणों की निःशुल्क जांच, परामर्श व प्राथमिक उपचार किया था। स्वस्थ्य समाज की परिकल्पना साकार करने के प्रयास सम्बंधी यथार्थ अस्पताल के बढ़ते कदम आज ग्रेटर नोएडा स्थित सीआरपीएफ कैम्प पहुंचे। आज इस शिविर में डॉक्टर वागीश ने सीआरपीएफ जवानों व उनके परिजनों की कान सम्बंधी समस्याओं का परीक्षण कर निदान के परामर्श दिए।

डॉक्टर वागीश ने मरीजों से कहा कि कान की सफाई स्वयं न करें , मवाद आने, आवाज धीमी आने पर, सीटी की आवाज आने पर चिकित्सक की सलाह लें स्वयं नुस्खों की आजमाइश न करें वरना यह कष्टदायी हो सकता है। डॉ वागीश से जवानों व परिजनों ने कई अन्य सवाल पूछे जिसका स्वस्थ्य सकारात्मक जवाब देकर डाक्टर ने उपाय बताया। इसके अलावा हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मयूर, फिजिशियन डॉ मनोज ने भी परामर्श से मरीजों को सेहत की नेमत बांटी।

शिविर में लागभग 140 जवानों व उनके परिजनों की मुफ्त ऑडियो मैट्री टेस्ट, बोनडेंस्ट्रो मैंट्री, ईसीजी, ब्लड सुगर, ब्लड प्रेशर आदि जांचे हुयीं व परामर्श दिया गया।

जहाँ आयोजन की मुख्यातिथि के रूप में अंजना टीगा उपस्थित रही वही कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिभा सिंह ने की। इस अवसर पर सीआरपीएफ डीआईजी राज बिहारी सिंह, सीएमओ डॉ चार, डिप्टी कमांडेंट नवीन, यथार्थ अस्पताल के डायरेक्टर अनिल थवानी, सीनियर मैनेजर विवेक श्रीवास्तव, अपनी पूरी मेडिकल टीम के साथ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!