चंडीगढ़/ धरने से पहले ही प्रशासन ने 83 बेलदार राजमिस्त्री व कारपेंटर वर्करों की मांगे की पूरी – News4 All

News4 All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ धरने से पहले ही प्रशासन ने 83 बेलदार राजमिस्त्री व कारपेंटर वर्करों की मांगे की पूरी

😊 Please Share This News 😊

: न्यूज़ डेस्क :

चंडीगढ़ : पूर्व में यूटी चंडीगढ़ सबोर्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन की ओर से सेक्टर 9 यूटी सचिवालय के सामने cp3 मेंटिनेस बूथ सेक्टर 16 के अंतर्गत आनेवाले 83 बेलदार राजमिस्त्री व कारपेंटर वर्करों की जून 2020 एक महीने की तनख्वाह विनस ठेकेदार एवं आश्मी ठेकेदार द्वारा मई जून-जुलाई 2021 तीन महीने की तनख्वाह ना दिए जाने एवं 15 सीएल, ईएसआई, ईपीएफ जमा ना कराने आदि मांगों के संबंध में फेडरेशन की ओर से एक मांग पत्र चीफ इंजीनियर एवं संबंधित अधिकारियों को दिया गया था ।उस पर किसी भी अधिकारी की ओर से कोई ध्यान नहीं देने के कारण फेडरेशन की ओर से सोमवार को सेक्टर 9 यूटी सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाना था लेकिन धरने प्रदर्शन से पहले ही चीफ इंजीनियर सीबी ओझा द्वारा फेडरेशन के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग बुला ली गई ।

इस मीटिंग में फेडरेशन की ओर से चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह प्रधान रणजीत मिश्रा महासचिव सुखबीर सिंह शामिल हुए जिसके बाद मीटिंग में चीफ इंजीनियर साहब की ओर से पूरा आश्वासन दिया गया इन वर्करों की जून 2020 की तनख्वाह आज ही दे दी जाएगी और 2021 के 3 महीनों की तनख्वाह इस हफ्ते दे दी जाएगी । साथ ही वर्करों का इपीएफ, ईएसआई ना जमा कराने एवं तनख्वाह लेट देने के संबंध में आश्मी कंपनी का ठेका भी रद्द कर दिया गया एवं कंपनी को ब्लैक लिस्ट करवाने के लिए शिकायत डाली जाएगी । सभी वर्करों को विभाग अपने अंडर लेकर तनख्वाह देगा और उन से काम करवाया जाएगा जब तक अगला ठेका नहीं हो जाता ।

चीफ इंजीनियर द्वारा दिए गए आश्वासन के चलते फेडरेशन की ओर से कल के धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया । सभी वर्करों को सेक्टर 16 सी पी 3 मेंटिनेस बूथ पर बुलाकर XEN अनिल कुमार शर्मा ने जून 2020 विनस ठेकेदार की बकाया तनख्वाह के चेक वर्करों को दिए और बाकी की सभी मांगे एक हफ्ते में पूरी करने का आश्वासन दिया जिसके बाद सभी वर्कर अपने अपने काम पर चले गए ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!