चंडीगढ़/ हरियाणा केे राज्यपाल ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए दी श्रद्धांजलि – News4 All

News4 All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ हरियाणा केे राज्यपाल ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए दी श्रद्धांजलि

😊 Please Share This News 😊

✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़

 

चंडीगढ़ : हरियाणा केे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री व जन-जन के नेता अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्य तिथि पर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी देश के अजातशत्रु नेता थे। वह पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे जिन्होंने 23 पार्टियों के सहयोग से सफलतापूर्वक सरकार चलाकर देश को मजबूत नेतृत्व प्रदान किया। उन्होंने वाजपेयी को एक सच्चा राष्ट्रवादी और सच्चा देशभक्त के साथ-साथ एक आदर्श स्टेटसमैन बताया।

राज्यपाल दत्तात्रेय ने कहा कि देश में ग्रामीण विकास, अनुसंधान और सुरक्षा को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ गांव स्तर पर सड़क कनेक्टिविटी बढ़ाने में वाजपेयी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वाजपेयी ने अपनी सरकार के कार्यकाल के दौरान देश में सड़क सुविधाओं को मजबूत करते हुए फोर-लेन सड़कों की शुरूआत की थी।
उन्होंने कहा कि वाजपेयी ने देश में दूरभाष सेवा, वायुसेवा बढ़ाने व ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी व सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने की व्यवस्था की। वाजपेयी के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को देश की जनता आज भी याद करती है। वाजपेयी ने पोखरण परमाणु परीक्षण करवाकर देश को सामरिक क्षेत्र में सुदृढ़ करने का काम किया। वाजपेयी के नेतृृत्व में देश के सैनिकों ने कारगिल युद्ध में विजय पताका फहराई थी।

दत्तात्रेय ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने पड़ोसी देशों के साथ मित्रता के सम्बन्ध गठन करने का सिलसिला जारी किया था। यह अपने आप में बेमिसाल है। वाजपेयी के कार्यकाल में ही भारत और पाकिस्तान के बीच समझौता एक्सपै्रस चलाई गई और दिल्ली व लाहौर के बीच बस सेवा भी शुरू की गई थी।

उन्होंने आमजन से अपील की कि वे वाजपेयी के आदर्शमयी व संघर्षशील जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ-साथ देश में शान्ति, सद्भाव व भाईचारे को मजबूत करते हुए राष्ट्र की एकता के लिए कार्य करें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!