पंचकूला/ आम आदमी पार्टी ने धूमधाम से मनाया अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन

😊 Please Share This News 😊
|
: न्यूज़ डेस्क :
पंचकूला : आम आदमी पार्टी ने सोमवार को अपने राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया। इस शुभ अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उतरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न कॉलोनियों में जाकर फल व मिठाइयां बांटी ।
इससे पहले इन नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल को उनके दीर्घायु एवं स्वास्थ्य रहने की कामना के संदेश भेजा । इस अवसर पर योगेश्वर शर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने राजनीति में आकर नि:स्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की है तथा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाते हुए राजनीति को एक नई दिशा दी है।
इस अवसर पर उनके साथ जिला पंचकूला के अध्यक्ष सुरेंद्र राठी, उप प्रधान नसीब सिंह, जगमोहन, राहुल भारतीय व युवा जिला अध्यक्ष आर्य सिंह, मनप्रीत सिंह, सोशल मीडिया इंचार्ज नसीब सिंह सहित अनेकों कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |