सुपौल/ त्रिवेणीगंज के बीडीओ की कार दुर्घटनाग्रस्त : घायल हुए चालक व बीडीओ

😊 Please Share This News 😊
|
✍️ अमरेश कुमार, सुपौल (बिहार)
पिपरा (सुपौल) : थाना क्षेत्र के दिनापट्टी में रविवार की सुबह एनएच 327 ई पर एक कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई । बताया जाता है कि बाइक सवार को बचाने के क्रम में यह हादसा हुआ। जिसमें बाइक सवार दो युवक घायल हो गए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार पर सवार होकर त्रिवेणीगंज की बीडीओ आशा कुमारी सुपौल से त्रिवेणीगंज जा रही थी । बीडीओ आशा कुमारी झंडोतोलन में शामिल होने त्रिवेणीगंज जा रही थी। इसी दौरान दिनापट्टी में उनकी कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई। घटना में बीडीओ और उनका कार चालक भी चोटिल हो गया । घायल बीडीओ आशा कुमारी का इलाज त्रिवेणीगंज के अस्पताल में चल रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |