दरभंगा/ डॉ त्यागराजन एसएम बने चैंपियन डीएम

😊 Please Share This News 😊
|
: न्यूज़ डेस्क :
कोविड-19 टीकाकरण के लिए मिला ख़िताब
दरभंगा : माननीय मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार द्वारा बिहार में 01 जुलाई से “06 माह में 06 करोड़ वयस्कों को लगेगा टीका” टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है। दरभंगा जिला में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम की निगरानी एवं अनुश्रवण में चलाए जा रहे टीकाकरण महाअभियान जिले में “06 माह में लगेगा 26 लाख वयस्कों को टीका” के तहत दरभंगा जिले के सभी प्रखण्डों एवं शहरी स्थाई टीकाकरण केन्द्र ने सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अब तक दरभंगा के 9 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
स्वास्थ्य विभाग, बिहार द्वारा कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान की राज्य स्तरीय समीक्षा में कोविड 19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम में सर्वाधिक उत्कृष्ट कार्य के लिए दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम को चैंपियन डीएम के ख़िताब से नवाजते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि पटना व पूर्वी चंपारण के डीएम को भी चैंपियन डीएम के ख़िताब से नवाजा गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |