दरभंगा/ भच्छी पंचायत के विभिन्न मुद्दे को लेकर एनएसयूआई ने विधायक को सौपा ज्ञापन

😊 Please Share This News 😊
|
✍️ हरिमोहन चौधरी, दरभंगा (बिहार)
बहेड़ी (दरभंगा) : प्रखंड अंतर्गत भच्छी पंचायत के विभिन्न मुद्दे पर NSUI जिला मीडिया प्रभारी कालीचरण यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक डाक्टर राम चन्द्र प्रसाद को एक ज्ञापन दिया । इस ज्ञापन में उन्होंने भच्छी गांव के पंचायत सरकार भवन, मॉडर्न हाई स्कूल, उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं पुस्तकालय भवन को चालू करवाने का ज़िक्र किया है ।
रंजीत यादव ने कहा कि भच्छी पंचायत के लोगों को यह सभी भवन चालू होने से काफी लाभ होगा, विधायक जी सभी भवन को जल्द से जल्द चालू करवाने का आश्वासन दिए । मौके पर मीडिया प्रभारी कालीचरण यादव, रंजीत कुमार यादव वार्ड सदस्य 11 सह यूवा कांग्रेस भच्छी पंचायत अध्यक्ष, अरविंद कुमार यादव, राम प्रवेश यादव, सुजीत कुमार मंडल, जिवछ दास सहित कई लोग उपस्थित थे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |