News4All

Latest Online Breaking News

सुपौल/ मोतीपुर के मध्य विद्यालय में MDM योजनांतर्गत बाँटा गया सूखा राशन

✍️ राजीव मिश्रा, राघोपुर (सुपौल)

 

लगभग 500 बच्चों के बीच बाँटा गया सूखा राशन

सभी नामांकित  बच्चों के हिस्से का राशन न होने से हुई परेशानी

 

राघोपुर (सुपौल) : प्रखंड के मोतीपुर मध्य विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच सूखा राशन के रूप में चावल का वितरण किया गया। कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने से पूर्व विद्यालयों में बच्चों को पका पकाया भोजन दिया जाता था। हालांकि शत-प्रतिशत बच्चों के लिए चावल की मुहैया नहीं की गई है । मोतीपुर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक राज नारायण जायसवाल ने बताया कि वर्ष 2020 के मई माह से कोरोना संक्रमण के बाद बच्चों को चावल ही दिया जा रहा है, जिसमें कक्षा 6 ,7 एवं 8 को सात किलो एवं कक्षा 1 से 5 के विद्यार्थियों को 5 किलो चावल दिया जा रहा है । इसी क्रम में उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय में लगभग 1 से 8 कक्षा तक 600 बच्चों का नामांकन है, वही लगभग 500 बच्चों के लिए ही चावल भेजा गया है।

मालूम हो कि मध्यान भोजन कार्यक्रम अंतर्गत जहां स्कूली बच्चों को मध्यान भोजन कराया जा रहा था वही वर्ष 2020 के मई माह के बाद सूखा राशन के रूप में चावल ही दिया जा रहा है।