प्रतापगढ़/ वर्ल्ड वाइड वृहद् ट्री प्लान्टेशन एलायन्स एक्टिविटी संपन्न – News4 All

News4 All

Latest Online Breaking News

प्रतापगढ़/ वर्ल्ड वाइड वृहद् ट्री प्लान्टेशन एलायन्स एक्टिविटी संपन्न

😊 Please Share This News 😊

: न्यूज़ डेस्क :

 

प्रतापगढ़ : शैक्षिक आगाज़, रेडियो मेरी आवाज़, हिन्दी साहित्य अकैडमी-भारत, एलायन्स क्लब्स इन्टरनेशनल-इन्डिया, कैलिफोर्निया टीवी, 24news express ,मी टीवी ऑस्ट्रेलिया एवं ग्लोबल टीवी लंदन- यूके तथा अन्य सैकड़ो स्वैच्छिक संस्थाओं के साथ मिलकर 23 जुलाई को विश्व स्तर पर एक साथ प्रातः सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।


इस संदर्भ में एलायन्स क्लब्स इंटरनेशनल, उत्तर प्रदेश, डिस्ट्रिक्ट-114 के बैनर तले प्रतापगढ़ (उ.प्र.) स्थित एलायन्स क्लब की विभिन्न शाखाओं द्वारा विशेषकर एन्जिल्स शाखा ने न्यु एन्जिल्स कैम्पस और बंधन पैलेस में वृक्षारोपण कार्यक्रम में एलाई डॉ. विनय कुमार श्रीवास्तव- चीफ़ एक्ज़ीक्यूटिव कोआर्डिनेटर, एलायन्स क्लब्स इन्टरनेशनल के संरक्षण एवं गाइडेन्स में, एलाई डॉ. शाहिदा- मेम्बर आफ. एलायन्स क्लब प्रतापगढ़ ‘विनय’, एलाई एफ. ज़ीनत प्रेसीडडेन्ट एन्जिल्स, एलाई पूनम श्रीवास्तव, एलाई पूनम पांडे, एलाई मधु मिश्रा, एलाई शकुन्तला सिंह, एलाई वीना मिश्रा, एलाई माधुरी त्रिपाठी, एलाई रेखा शुक्ला, एलाई सीमा श्रीवास्तव आदि ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।


इस पुण्य अवसर पर शहर से बाहर होने के कारण एलाई विष्णु खंडेलवाल- डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं एलाई राजेश सिंह- इंटरनेशनल कमेटी चेयरमैन ने फोन कर अपने संदेश द्वारा सभी साथियों का उत्साह वर्धन किया।


वर्ल्ड वाइड ट्री प्लान्टेशन सुपर मेगा प्रोजेक्ट के चीफ प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर एलाई डॉ. विनय कुमार श्रीवास्तव ने इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन के लिए संजीवनी शुद्ध ऑक्सीजन केवल वृक्ष ही दे सकते हैं। आप सभी ने कोरोना संक्रमण काल में बखूभी देखा है, भोगा है, कैसे जीवन और मृत्यु से लोग जूझ रहे थे। ज़िन्दगी सिलिंडरों में बिक रही थी। पीपल ही एक ऐसा पौधा है जो हमें रात-दिन 24 घंटे शुद्घ ऑक्सीजन देता है। अतः पीपल, नीम, बरगद आदि पेड़ों को अपने आस पास अधिक से अधिक लागयें और 2-3 वर्ष उसकी सेवा सुरक्षा और देखभाल करें। इससे हमें शुद्ध ऑक्सीजन भी मिलती रहेगी और हमारा पर्यावरण भी सुरक्षित और संरक्षित रहेगा।


इस प्रकार इस विश्व स्तरीय ट्री प्लान्टेशन महायज्ञ में एलाई डॉ. मनीष सिंह- वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इत्यादि अनेकों लोगों ने अपना अपना प्रतिभाग दर्ज कराया और इस आयोजन को सफल बनाया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!