ग्रेटर नोएडा/ गुरुपूर्णिमा के उपलक्ष्य में भक्तों ने पाया सदगुरुदेव माधव जी महाराज का आशीर्वाद – News4 All

News4 All

Latest Online Breaking News

ग्रेटर नोएडा/ गुरुपूर्णिमा के उपलक्ष्य में भक्तों ने पाया सदगुरुदेव माधव जी महाराज का आशीर्वाद

😊 Please Share This News 😊

✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव

ग्रेटर नोएडा : गुरुपूर्णिमा के उपलक्ष्य पर सूरजपुर में सदगुरुदेव माधव जी की वंदना के साथ राधे भक्तों ने पूरे विधिविधान से पूजा अर्चना की। इस धार्मिक कार्यक्रम में संक्रमण सुरक्षा जागरूकता के साथ धार्मिक व सांस्कृतिक जनजागरण किया गया।

आगामी 24 जुलाई को हर साल आयोजित होने वाली गुरुपूर्णिमा इस बार वृंदावन धाम से शयनी एकादशी के सुअवसर पर पधारे राष्ट्रीय कथावाचक नरेंद्र माधव जी महाराज की उपस्थिति के चलते दीक्षा प्राप्त भक्तजनों ने आज ही सम्पन्न की। प्रतिष्ठित व्यवसायी बिनोद पंडित तेल वालो के आवास पर रात्रिविश्राम हेतु ठहरे माधव जी महाराज के कक्ष में आज सुबह से ही भक्तजनों का तांता लगने लगा। भक्तजनों ने सदगुरुदेव के माथे टीका, गले माला पहनाकर गुरुजी की वंदना कर आशीर्वाद लिया। कोरोना नियमो के तहत सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में सदगुरुदेव माधव जी ने कोरोना की भयावहता समझाते हुए दैहिक दूरी, मुह मास्क व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की बात कही उन्होंने कहा कि गाइडलाइंस का पालन करते हुए धार्मिक, सांस्कृतिक गतिविधियां चलती रहनी चाहिए चाहे एकाकी रूप से प्रभु का स्मरण करना पड़े। प्रभु तो भाव के भूंखे है। ईश्वर समस्त जगत का कल्याण करेंगे। गुरुपूर्णिमा पर उन्होंने कहा माता पिता, गुरु व ईश्वर तीनो पूज्यनीय हैं इनका आदर व वंदन सदैव करें।

गुरुरब्रह्मा गुरुरविष्णु गुरुरदेवो महेश्वरः

गुरुः साक्षात्पर ब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः।

पंक्तियों के साथ माधव जी महाराज ने अपनी वाणी को विराम दिया।

वैसे तो सनातन धर्म में गुरु पूर्णिमा पर्व का बड़ा महत्व है। इसके साथ ही त्योहारों का सीजन शुरू हो जाता है। पर्व पर अपने गुरु के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ जुटती है। व्यापक रूप से भंडारे होते है। लेकिन इधर कोरोना वायरस के कारण यह सब प्रभावित हो रहा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!