दरभंगा/ बिहार सरकार के मंत्री संजय झा एवं जिलाधिकारी ने किया फुहिया बांध का निरीक्षण – News4All

News4All

Latest Online Breaking News

दरभंगा/ बिहार सरकार के मंत्री संजय झा एवं जिलाधिकारी ने किया फुहिया बांध का निरीक्षण

😊 Please Share This News 😊

✍️ आनंद कुमार आनंद, दरभंगा

 

दरभंगा : बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग- सह- सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग मंत्री बिहार संजय झा एवं जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने कल एन.डी.आर.एफ. की टीम के साथ कुशेश्वरस्थान पूर्वी अंचल के संकीर्णा घाट से मुख्य अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण, जल संसाधन विभाग, समस्तीपुर श्री रामा शंकर द्विवेदी एवं अधीक्षण अभियंता, बाढ़ नियंत्रण अंचल, जल संसाधन विभाग, दरभंगा श्री प्रिय शंकर अप्पू, सहायक समाहर्त्ता अभिषेक पलासिया, कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमण्डल, झंझारपुर-2 शरद कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी, बिरौल एवं जिला आपदा प्रभारी के साथ फुहिया बाँध का निरीक्षण किया। फुहिया के समीप कमला एवं करेह नदी का संगम स्थल है, जो आगे बढ़कर कोशी नदी में मिल जाती है।

वर्ष 2014-15 से मार्च – 2019 तक 96.5वें किलोमीटर से 111.29 किलोमीटर तटबंध में तटबंध विस्तारिकरण का कार्य किया गया था, जिसके 2.890 किलोमीटर में बाढ़ निरोधात्मक एवं सुरक्षात्मक कार्य कराया गया है तथा तटबंध का मजबूतीकरण किया गया है ।

उल्लेखनीय है कि करेह नदी के तटबंध में 04 किलोमीटर में विस्तारिकरण एवं मजबूतीकरण का कार्य किया जा रहा हैं, जो फुहिया में आकर ही मिलेगा, यह कार्य बाढ़ नियंत्रण प्रमण्डल, दरभंगा द्वारा करवाया जा रहा है। चल रहे कार्य का माननीय मंत्री एवं जिलाधिकारी द्वारा मुआयना किया गया। 2.890 किलोमीटर का मजबूतीकरण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा करेह नदी का तटबंध निर्माण का कार्य जारी है।

इसके पूर्व जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने कुशेश्वरस्थान पूर्वी के प्रखण्ड मुख्यालय में बाढ़ की स्थिति एवं बाढ़ राहत कार्य की समीक्षा स्थानीय पदाधिकारियों के साथ की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!