News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए कायस्थ सभा ने किया वृक्षारोपण

: न्यूज़ डेस्क :

 

औषधीय व छायादार पौधों का किया गया रोपण

पूर्व डिप्टी मेयर व वर्तमान पार्षद जगतार सिंह जग्गा व विनोद अग्रवाल, अतिथि के रूप में हुए शामिल

चंडीगढ़ : अन्य वर्षों की तरह इस वर्ष भी कायस्थ सभा ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए वृक्षारोपण किया । इस वर्ष यह कार्यक्रम रविवार को मनीमाजरा अंतर्गत शिवालिक पार्क के नजदीक खेल के मैदान में आयोजित हुआ । मैदान की चहारदीवारी के पास सभा द्वारा औषधीय व छायादार पौधों का रोपण किया गया ।

इस सामाजिक कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व डिप्टी मेयर व निवर्तमान पार्षद जगतार सिंह जग्गा व विनोद अग्रवाल ने भी शिरकत की । बाद में जगतार सिंह जग्गा ने कहा कि कायस्थ सभा के द्वारा किया गया वृक्षारोपण कार्य सराहनीय है । आगे उन्होंने कहा कि वे लगाए गए पौधों के रखरखाव की व्यवस्था भी करवाने का प्रयास करेंगे । वहीं विनोद अग्रवाल ने भी इस पौधरोपण रूपी नेक कार्य के लिए सभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि भविष्य में कभी भी इस तरह के सामाजिक व नेक कार्य के लिए कायस्थ सभा के साथ खड़े रहेंगे ।

बाद में कायस्थ सभा की अध्यक्षा श्रीमती मृदुला श्रीवास्तव ने कहा कि वृक्षारोपण किसी सभा या समुदाय की जिम्मेदारी न होकर प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है । हम सबको प्रत्येक वर्ष कुछ न कुछ पौधे अवश्य लगाने चाहिए । अंत उन्होंने जगतार सिंह जग्गा व विनोद अग्रवाल के साथ साथ उपस्थित अन्य अतिथियों व सभा के सदस्यों का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफल रहा ।

जहाँ इस कार्यक्रम में कायस्थ सभा की ओर से अध्यक्षा श्रीमती मृदुला श्रीवास्तव, जेपी श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, नितिन श्रीवास्तव, टीपी श्रीवास्तव, अतुल भटनागर, अमित वर्मा, कृष्णा देव विद्यार्थी, संजीव कुमार, माधव चंद्र व शक्ति श्रीवास्तव शामिल हुए वहीं अतिथि के रूप में पूर्व डिप्टी मेयर व वर्तमान पार्षद जगतार सिंह जग्गा व विनोद अग्रवाल के अलावे मुकेश मिश्रा, रवि लाहोट, आकाश आदि लोग शामिल हुए ।