News4All

Latest Online Breaking News

सुपौल/ शादीशुदा प्रेमिका बनी प्रेमी की शादी का रोड़ा : फेरे के वक्त पहुँचकर तुड़वाई दूल्हे (प्रेमी) की शादी

✍️ अमरेश कुमार, सुपौल (बिहार)

 

त्रिवेणीगंज (सुपौल) : एक विवाहिता को प्रेम जाल में फंसाकर उसे शादी का झांसा देने वाले युवक को उस समय मुंह की खानी पड़ी जब वह युवक शादी के लिए दुल्हन के घर बारात लेकर पहुंचा और एन वक्त पर पुरानी प्रेमिका वहां पहुंच गई। बस क्या था शादी के मंडप में एक विवाहित प्रेमिका को देखकर सभी भौचक्के रह गए। प्रेमिका ने भरी महफ़िल में कह दिया कि सेहरा बांधे जो युवक दूल्हा बना है वह उसका आशिक ही नहीं उसके एक बच्चे के पिता भी है । शादी के महफ़िल में प्रेमिका की बात सुनकर बारात सहित घरवालों के भी पैरों तले जमीन खिसक गई और तत्काल शादी को रोक दिया गया। तब जाकर प्रेमिका ने उक्त युवक से उनके प्रेम कहानी की सारी घटनाए बारी बारी से सार्वजनिक कर दिया।

यह घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र का बताया गया है।
यह मामला जितना संगीन है उतना ही सनसनीखेज भी है। कहा जाता है कि त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र निवासी उक्त लड़की की शादी पांच छः साल पहले राघोपुर थाना क्षेत्र में सुरेश से हुआ था। सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था इसी बीच लड़की के पुराने आशिक एक बार फिर उक्त लड़की के संपर्क में आ गया। जिसके बाद दोनों के मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा। इस बात की भनक जब लड़की के ससुराल वालों को लगी तो उक्त लड़की यानी नवविवाहिता को वापस उसके मायके भेज दिया गया । इसके बाद भी उक्त महिला प्रेमी आंखे चार करती रही। इस बीच जब महिला ने प्रेमी पर शादी का दबाब डाला तो उसका प्रेमी उसे छोड़कर बाहर भाग गया। चूंकि कथित प्रेमी अरुण की शादी उसके मां बाप ने अन्य जगह ठीक कर दिया तो अरुण घर वापस आ गए और शादी के लिए राजी हो गए। कल अरुण की शादी होने वाली थी। लिहाजा अरुण सारी तैयारी के साथ बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचे। जैसे ही लड़की वाले के घर बारात पहुंची उधर से प्रेमिका भी महफ़िल में वहां पहुंच गई और जमकर महफ़िल में हंगामा किया। जिसके बाद लड़की वालों ने प्रेमिका की आपबीती सुनने के बाद लड़की की शादी अरुण से करने से मना कर दिया।

चूंकि आरोप है कि शादी में अरुण के परिजन ने तिलक की राशि ली और शादी की तैयारी में भी लाखों खर्च हुए लिहाजा दूल्हे सहित बारात को अपने घर पर ही रोक लिया। कहा जाता है कि अब लड़की वाले सारे खर्चे चुकता करने की बात कह रहे हैं जिसके बाद ही बारात और दूल्हे को जाने देंगे। फिलहाल ग्रामीण स्तर से पंचायत शुरू किया गया। सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत के समुचित निर्णय को मानने के उपरांत ही दूल्हे और बाराती को वहां से जाने दिया गया। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बाबत पूछे जाने पर त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं मिली है। ना ही किसी के द्वारा इस तरह की शिकायत की गई है। शिकायत मिलने पर समुचित कार्यवाही की जाएगी।