सुपौल/ महंगाई को ले केंद्र सरकार के विरोध में कोंग्रेस का प्रदर्शन : पीएम का जलाया पुतला

😊 Please Share This News 😊
|
✍️ अमरेश कुमार, सुपौल (बिहार)
सुपौल : बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आज प्रदर्शन किया गया । जिला कोंग्रेस कार्यालय से कोंग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने शहर के लोहिया नगर चौक तक विरोध मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सदर बाजार के लोहिया नगर चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन भी किया।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष प्रो विमल यादव ने कहा कि बढ़ती महंगाई को लेकर आमजन त्रस्त है। जबकि सरकार कुंभकरण की नींद में सोई हुई है। डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छू रही है। सरसों तेल 200 के पार हो गया है। कहा कि आज उसी के खिलाफ पूरे राज्य भर में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया हैं। इस मौके पर बड़ी संख्यां में कोंग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |