News4All

Latest Online Breaking News

मोहाली/ सेवा भारती की जीरकपुर शाखा द्वारा ऑनलाइन वेबिनार का किया गया आयोजन

✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़

 

जीरकपुर (मोहाली) : सेवा भारती, जीरकपुर द्वारा कोरोना महामारी संकट से उभरने के बाद आने वाली समस्याओं एवं उनके समाधान के विषय पर रविवार को एक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया । सेवा भारती, जीरकपुर के मंत्री रमणीक शर्मा ने बताया की इस वेबिनार में कोरोना पीड़ित हो चुके करीब 50 रोगियों ने भाग लेकर अपनी कोरोना महामारी के बाद आ रही विभिन्न समस्याओं पर खुलकर विचार-विमर्श किया ।

इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मोहाली जिला संघचालक माननीय अश्वनी जैन मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि जिला सम्पर्क प्रमुख राजीव शर्मा एवं जीरकपुर नगर संघ चालक वेद व्यास कुचरू विशेष अतिथि रहे ।

आयुर्वेदा में एम. डी डॉक्टर श्रीमती अलीशा राजपूत ने मुख्य वक्ता के रूप में व्याख्यान दिया , उन्होंने कोरोना पीड़ित होकर लौटे रोगियों को बताया कि गले में खराश, बदन दर्द, थकावट महसूस करना, काम में मन न लगना एवं सांस लेने में दिक्कत आदि पोस्ट कोविड समस्याओं की निशानी है । ऐसे व्यक्तियों को अपना मधुमेह स्तर, ऑक्सीजन स्तर एवं रक्तचाप लगातार जांचते रहना चाहिये । डॉक्टर अलीशा राजपूत ने कोरोना महामारी से उभरे रोगियों को सलाह दी कि वे अपने आहार में नींबू पानी का अधिक प्रयोग के साथ -साथ उच्च प्रोटीन युक्त डाइट अपनायें । उन्होंने रोगियों को प्रतिदिन हल्के योग, प्राणायाम एवं व्यायाम अपनाने की भी सलाह दी ।

इस मौके पर कोविड संकट से झूझकर लौटे श्रीमती रजनी धवन, श्रीमती तृषा एवं अरुण कुमार ने भी कोविड दौरान के अपने अनुभव सांझे किए । डॉक्टर अलीशा राजपूत ने रोगियों की समस्याओं से सम्बन्धित प्रश्नों के भी खुलकर उत्तर दिए ।

सेवा भारती जीरकपुर के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने अतिथियों एवं भाग लेने वाले व्यक्तियों का धन्यवाद किया । वेबिनार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचार प्रमुख संजय कुमार, जीरकपुर नगर प्रचार प्रमुख सतीश कुमार, सह कार्यवाह नवनीत त्रिवेदी, शाखा कार्यवाह रजनीकांत, भारत विकास परिषद की महासचिव श्रीमती निहारिका गर्ग, भाजपा महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्षा श्रीमती राशि अय्यर, सेवा भारती के प्रान्त महामंत्री प्रदीप वार्ष्णेय, नगर मंत्री श्रीमती रमणीक शर्मा, उपाध्यक्ष के. एल. चिराया, महासचिव सुरेंदर कश्यप एवं राधा माधव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाजपत राय बंसल ने भी भाग लिया ।