अररिया/ विश्व योग दिवस के अवसर पर आज जिले में 30 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य : तैयारियाँ पूरी – News4 All

News4 All

Latest Online Breaking News

अररिया/ विश्व योग दिवस के अवसर पर आज जिले में 30 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य : तैयारियाँ पूरी

😊 Please Share This News 😊

✍️ महेश ठाकुर, सिकटी (अररिया)

 

अररिया : विश्व योग दिवस के अवसर पर आज जिले के 30 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाने की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है। स्वास्थ्य विभाग, जीविका, आईसीडीएस, ग्रामीण विकास विभाग, जिला कल्याण विभाग सहित संबंधित अन्य विभागों के सहयोग से अभियान को सफल बनाने का हर संभव प्रयास किया गया है।

जिलाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा जिलेवासियों से अपील किया गया है कि विशेष टीकाकरण अभियान में भाग लेकर अपना टीकाकरण अवश्य करावें। जिलाधिकारी ने कहा जिले को कोरोना संक्रमण से जुड़ी चुनौतियों से निजात दिलाने के लिये टीकाकरण अभियान की सफलता महत्वपूर्ण है। उन्होंने जिलावासियों को किसी शंका व संदेह से परे हट कर निर्भीक होकर कोरोना का टीका लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाने के लिये प्रशासनिक तौर पर सभी जरूरी इंतजाम किये गए हैं। ताकि लोगों को टीका लेने में किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।जिलाधिकारी की अगुआई में संचालित मिशन 30 हजार अभियान की सफलता के लिए जिले के सभी नौ प्रखंडों में कुल 341 चिह्नित स्थलों पर टीकाकरण सत्र स्थल का आयोजन किया जाएगा।

इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ एमपी गुप्ता ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाने के लिए सत्र स्थलों पर सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। सभी सत्र स्थलों पर 10 मोबिलाइजर होंगे। जो क्षेत्र में टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करने का काम करेंगे। इसके साथ ही सभी सत्र स्थलों पर सत्र प्रभारी प्रतिनियुक्त रहेंगे। पांच सत्र स्थलों पर एक जोनल अधिकारी बहाल किये गए हैं। जो लगातार सत्रवार अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण सुनिश्चित कराने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। अभियान के तहत प्रति सत्र स्थल कम से कम 100 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए फारबिसगंज में सबसे अधिक 60 स्थानों पर टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जायेगा।

अभियान के तहत सिकटी प्रखंड में 34 स्थानों पर, रानीगंज में 40 स्थानों पर अररिया में 40 स्थानों पर, भरगामा में 35 स्थलों पर, पलासी प्रखंड में 30 स्थानों पर, नरपतगंज में 40 स्थानों पर, कुर्साकांटा में 30 स्थानों पर व जोकीहाट प्रखंड में 32 स्थानों पर टीकाकरण सत्र स्थल का आयोजन किया जाएगा। सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे तक सत्र स्थलों पर टीकाकरण का इंतजाम होगा। जिले में कोरोना टीका का 62 हजार डोज उपलब्ध है। आवश्यकता के अनुसार सभी सत्रों को टीका उपलब्ध कराया गया है। अभियान के दौरान किसी भी सत्र पर टीका की कोई कमी नहीं आने नहीं दी जायेगी। साथ ही एईएफआई से संबंधित किसी भी मामले से निपटने के लिए हर जरूरी तैयारी सुनिश्चित किए जाने की बात उन्होंने कही।

इधर अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्य हासिल करने को लेकर रविवार को उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार की अगुआई में संबंधित विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ संबंधित प्रखंडों में अब तक की गयी तैयारियों की गहन समीक्षा की गई। उप विकास आयुक्त द्वारा अभियान की सफलता के लिए अधिकारी व कर्मियों के प्रयास को सराहा गया। उन्होंने क्षेत्र के प्रेरक (मोबिलाइजर) की भूमिका को अभियान की सफलता में महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि हमें हर हाल में अपने उत्साह व हौसले को बरकरार रखते हुए अभियान की सफलता के अंत तक प्रयास करना है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!