News4All

Latest Online Breaking News

सुपौल/ लाखों की लागत से बनी सड़क का एक सप्ताह बाद ही धँसना शुरू

✍️ अमरेश कुमार, सुपौल

पिपरा (सुपौल) : प्रखंड क्षेत्र में ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल त्रिवेणीगंज द्बारा बनाये गए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़क आम लोगों के बीच सुर्खी में है। ताजा मामला पिपरा प्रखंड के सुखासनी गाँव का है। जहां करीब एक किलोमीटर की सड़क बनाई गई हैं। लेकिन आलम यह है कि महज एक सप्ताह बीतने के बाद ही सड़क टूटने लगी है। आलम ये है कि कई जगह सड़क धस गई है। स्थानीय लोगों ने धसी हुई सड़क का वीडियो बनाकर फेसबुक पर भी वायरल कर दिया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती गई है। जिसके चलते सड़क पर लोडेड मालवाहक वाहन चलाने के बाद कई जगह सड़क धस गई है। हालांकि स्थानीय लोगों ने इस बाबत फोन पर विभागीय अभियंता से भी शिकायत किया है। मालूम हो कि करीब 86 लाख की लागत से बनी यह सड़क उपेंद्र पासवान के घर से सुभाष राम के घर तक जाती है। चूंकि करीब एक सप्ताह पहले ही सड़क का निर्माण किया गया है और सड़क धसने लगी है तो ग्रामीणों की चिंता बढ़ने लगी है। अभी तो बारिश बांकी है। कहीं बारिश के दिनों में सड़क की हालत खराब न हो जाये। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मामले में विभागीय पहल कर समुचित जांच होनी चाहिए।

हालांकि इस बाबत कैमरे पर विभागीय अभियंता कुछ भी कहने से इनकार किये हैं। लेकिन मोबाइल पर एसडीओ ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल त्रिवेणीगंज विकास कुमार ने बताया कि जो निर्मित सड़क की क्षमता है उससे ज्यादा वजन लेकर बड़ी गाड़ी का परिचालन हुआ है जिसके चलते सड़क धंस गई है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है l