किशनगंज/ टेढ़ागाछ के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर युवा उत्साह पूर्वक लगवाया रहे हैं कोरोना का टीका – News4 All

News4 All

Latest Online Breaking News

किशनगंज/ टेढ़ागाछ के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर युवा उत्साह पूर्वक लगवाया रहे हैं कोरोना का टीका

😊 Please Share This News 😊

✍️ राजेश कुमार दुबे, किशनगंज

 

टेढ़ागाछ (किशनगंज) : वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग एलर्ट मोड पर है। 9 मई से 18 से 44 वर्ष के सभी लोगों का टेढ़ागाछ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में टीकाकरण किया जा रहा है। प्रतिदिन कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमितों की संख्या धीरे-धीरे ही सही लेकिन बढ़ रही है जो चिंता का विषय है। एहतियात के लिए टेढ़ागाछ स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर टीकाकरण अभियान के पाँचवें चरण में अब 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग के तरफ से किया जा रहा है।

टीकाकरण अभियान में यशवंत कुमार प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, डॉ अलक दास, डॉ धमेन्द्र मालकार, निशा कुमारी एएनएम, तुसार कांति मजुमदार, अर्चना कुमारी कार्यपालक सहायक की उपस्थिति में 45 वर्ष से उपर के व्यक्तियों का टीकाकरण स्वास्थ्य केंद्रों पर किया गया।

लेकिन अब बिहार सरकार द्वारा जारी निर्देश के आलोक मे देश मे 16 जनवरी से आरंभ कोविड टीकाकरण के तीसरे चरण में 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण सोमवार से शुरु हो गया। डॉक्टर कौशल किशोर ने बताया कि आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टेढ़ागाछ मे 100 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। ऑनलाइन पंजीकरण के उपरांत अपना आधार कार्ड दिखा कर लोग कोरोना का टीका आसानी से ले सकते हैं।

संक्रमण से बचाव को लेकर कोविड-19 का टीका सबके लिए जरूरी है, और मैं सभी से अपील करता हूँ कि अधिक से अधिक संख्या में आगे आकर टीकाकरण करवाएँ। वैसे लोग जिनको पंजीकरण करने मे कठिनाई हो रही हो उनका सहयोग करते हुए उन्हें भी पंजीकृत करें ताकि उनका भी कोविड टीकाकरण हो सके। इस आयु वर्ग में युवाओं की संख्या अधिक है। प्रखंड के युवाओं को चाहिए कि वे अपना पंजीकरण तो करवाएँ ही साथ अपने आस-पास के इस आयु वर्ग के लोगों का पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!