अररिया/ जिला प्रशासन ने स्थापित किया “जिला प्रवासी श्रमिक नियंत्रण कक्ष” एवं जारी किया हेल्पलाइन नंबर – News4 All

News4 All

Latest Online Breaking News

अररिया/ जिला प्रशासन ने स्थापित किया “जिला प्रवासी श्रमिक नियंत्रण कक्ष” एवं जारी किया हेल्पलाइन नंबर

😊 Please Share This News 😊

: न्यूज़ डेस्क :


अररिया : कोविड -19 के संक्रमण में हो रही अप्रत्याशित बढ़ोतरी एवं अन्य राज्यों में लागू किये गये आंशिक लॉकडाउन के कारण उन राज्यों से प्रवासी श्रमिक वापस यहाँ अररिया आने की सूचना प्राप्त हो रही है। विभागीय निदेश के आलोक में उन श्रमिकों का स्किल मैपिंग कराते हुए एवं दक्षता के आधार पर उन्हें शीघ्र रोजगार उपलका कराया जाना है। उपरोक्त के आलोक में जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा आदेश जारी कर दूसरे राज्यों से अररिया लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों एवं विभिन्न जिलों से आपसी समन्वय स्थापित करने हेतु जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, अररिया में “जिला प्रवासी श्रमिक नियंत्रण कक्ष” हेल्पलाईन नं०- 06453-223190 की स्थापना की गयी है। उक्त नियंत्रण कक्ष के संचालन हेतु टीम गठित कर पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति रोस्टर अनुसार की गई है। गठित टीम दिनांक- 29.04.2021 से दिनांक 15.05.2021 तक तीन पालियों में कार्य करेगी एवं विभागीय निदेश के आलोक में उनके समस्याओं का निराकरण करने, समन्वय स्थापित करने एवं रिहेंबिलिटेशन कार्य हेतु जिम्मेवार होगी।

गठित टीम पाली-वार प्रतिदिन अपनी निर्धारित अवधि में “जिला प्रवासी नियंत्रण कक्ष” के उक्त अधिष्ठापित हेल्पलाईन नं० पर प्राप्त होने वाले सभी कॉल से संबंधित विस्तृत विवरणी को पंजी में उपलब्ध कराए गए प्रपत्र अनुसार सांधारित करना सुनिश्चित करेंगे। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कमियों को यह भी निदेश दिया गया है कि बिहार राज्य से बाहर फँसे प्रवासी श्रमिकों की सूचना प्राप्त होने पर उन्हें सहायता उपलब्ध कराने हेतु तत्काल उसे श्रम संसाधन विभाग (मुख्यालय) पटना के कंट्रोल रूम नं०- 18003456138 पर सूचित करेंगे। किसी विषेश परिस्थिति में, श्रम अधीक्षक, अररिया तथा अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) को भी सूचित करेंगे।

“जिला प्रवासी श्रमिक नियंत्रण कक्ष” के नोडल पदाधिकारी श्रम अधीक्षक , अररिया तथा वरीय पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अररिया होंगे। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी अपने कर्तव्य के दौरान सभी आवश्यक कोविड प्रोटोकॉल तथा Social Distancing का अनुपालन अवश्य सुनिश्चित करेंगे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!