News4All

Latest Online Breaking News

स्वास्थ्य/ कर्ण कायस्थ महासभा द्वारा प्रारंभ की गई कोरोना संबंधित मुफ्त ऑनलाईन परामर्श सेवा

: न्यूज़ डेस्क :

आज भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में आ चुका है । कोरोना के कारण कई लोग अपनी जान गँवा चुके है । सरकारी एवं कई गैरसरकारी संस्थाएँ कोरोना पीड़ित परिवारों की मदद व जागरुकता के लिए आगे आ रही हैं ।

चिकित्सकों की सूची, संपर्क सूत्र व समय

 

कर्ण कायस्थ महासभा भी एक ऐसी पंजीकृत संस्था है जो अनेक सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए अब कोरोना संबंधित मुफ्त परामर्श सेवा भी आरंभ कर चुकी है । भारत ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश नेपाल के विशेषज्ञ चिकित्सक भी इस मुहिम के अंतर्गत फोन के माध्यम से मुफ्त परामर्श देंगे ।

महासभा के राष्ट्रीय महासचिव आशीष नीरज ने बताया कि सभा इस महामारी के दौर में पीड़ितों को मदद करने के लिए आकुल थी । इसी उद्देश्य से सभा ने अपने चिकित्सक सदस्यों के साथ संपर्क साधना शुरू किया । चिकित्सकों ने प्रतिदिन एक निश्चित समय पर मुफ्त परामर्श देने का प्रस्ताव सहर्ष स्वीकार कर लिया । महासभा ने बुधवार से ही इस योजना को मूर्त रूप देते हुए मुफ्त परामर्श सेवा की शुरुआत कर दी । आशीष नीरज ने आगे बताया कि इस विशेष अभियान में सभी अधिकारियों के साथ साथ कर्ण कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश कुमार दास, वित्त प्रमुख सी एम एल दास तथा पूर्व अध्यक्ष बी के कर्ण की प्रमुख भूमिका रही ।

कर्ण कायस्थ महासभा के सभी पदाधिकारियों व अन्य सदस्यों ने मुफ्त परामर्श देने वाले चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया है । साथ लोगों से दिए गए समय के अनुरूप मुफ्त परामर्श लेने का भी आग्रह किया है ।