News4All

Latest Online Breaking News

दरभंगा/ कोचिंग संस्थान बन्द के करवाने के खिलाफ छात्रों का उग्र प्रदर्शन

✍️ हरिमोहन चौधरी, दरभंगा (बिहार)

एनएसयूआई छात्र नेता दिलखुश कुमार व छात्र राजद नेता समीर अल्फाज के नेतृत्व में प्रदर्शन

दरभंगा : आज एनएसयूआई छात्र नेता दिलखुश कुमार वह छात्र राजद का समीर अल्फाज के नेतृत्व में 10 बजे नेहरू स्टेडियम धरना स्थल से विरोध प्रदर्शन शुरू किया । यह  प्रदर्शन लहरिया सराय टावर चौक तक किया गया ।

दिलखुश कुमार ने कहा की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के छात्र एवं छात्राओं को भविष्य खराब करने के लिए लॉकडाउन लगाकर कोचिंग संस्थान को बंद करवाया जिसके विरुद्ध मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दाह संस्कार किया गया है । वही समीर अल्फाज ने कहा नीतीश कुमार के रैली में या बीजेपी रैली में लॉक डाउन नहीं होता है लोक डॉन केवल बच्चों के पढ़ाई में किया जाता है कोचिंग संस्थान को किसी हालत में बंद नहीं करें गाइडलाइन जारी करें उस अनुकूल कोचिंग संस्थान को चालू करने का निर्देश जारी करें अन्यथा बड़े पैमाने पर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा ।

इस प्रदर्शन में  टावर चौक को पूर्णतया जाम किया गया जिसमें सैकड़ों छात्र सम्मिलित रहे । वहीं छात्र दीपांशु कुमार ने कहा सभी छात्र का मांग है सरकार की ओर से घोषणा की गई है कोचिंग संस्था बंद करने की उसी के खिलाफ सभी छात्र इस नियमों का विरोध किया एवं सरकार से मांग किया कि एक नया गाइडलाइन जारी करें उसके हिसाब से हम कोचिंग संस्था जाएंगे और जो गाइडलाइन आएगी उसको शत-प्रतिशत पालन किया जाएगा।

इस प्रदर्शन में  समीर अल्फाज जिला (महासचिव युवा राजद, दरभंगा), दिलखुश कुमार (दरभंगा एनएसयूआई), दीपांशु कुमार, अंकित कुमार, प्रिंस कुमार, राजीव कुमार, मुकुंद कुमार, शिवम कुमार, माधव पंकज, विष्णु निहाल, गोपाल सहित अनेक छात्र शामिल रहे ।