सुपौल/ पिपरा थाना क्षेत्र में तीन अज्ञात शव मिलने से सनसनी :जांच में जुटी पुलिस – News4All

News4All

Latest Online Breaking News

सुपौल/ पिपरा थाना क्षेत्र में तीन अज्ञात शव मिलने से सनसनी :जांच में जुटी पुलिस

😊 Please Share This News 😊

✍️ अमरेश कुमार, सुपौल

पिपरा (सुपौल) : थाना क्षेत्र के निर्मली में  सड़क के किनारे तीन अज्ञात लोगों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। लगता है अपराधियों ने तीनों युवकों की हत्या कर लाश को सड़क किनारे फेंक दिया है। तीनो शव देखने से प्रतीत होता है कि उनकी उम्र 35 से 45 साल के बीच होगी।

सुबह जब आसपास के लोग सड़क पर घुमने निकले तो सड़क किनारे तीन अलग अलग जगहो पर लाश देखा। जिसके बाद ये बात आसपास के इलाके में जंगल मे आग की तरह फैल गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।

पिपरा थाना क्षेत्र के निर्मली के समीप एक ग्रामीण सड़क किनारे घटी इस घटना से स्थल पर भारी भीड़ लग गई है। बड़ी संख्यां में लोग लाश देखने पहुँच गए हैं। लेकिन अब तक तीनो शवों में से किसी की पहचान नहीं हो सकी है।
मृतक कहाँ के है, क्यों उसकी हत्या हुई ये जांच का विषय है। हालांकि लोग तरह तरह की अटकलें भी लगा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी गई है। तीनों शवो को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम में भेज दिया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!