सुपौल/ पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार बबलू का हुआ भव्य नागरिक अभिनंदन

😊 Please Share This News 😊
|
✍️ अमरेश कुमार, सुपौल
सुपौल : सदर बाजार के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बिहार सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज बबलू का भाजपा द्वारा भव्य नागरिक अभिनदंन किया गया। इस मौके पर जिले भर के तमाम भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।
मालूम हो कि छातापुर के भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू मंत्री बनने के बाद पहली बार सुपौल पहुंचे हैं। इसी को लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा नागरिक अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान गांधी मैदान में भव्य तैयारी की गई जिसमें हजारों की संख्यां में लोग शामिल हुए।
मंत्री जी के जिले की सीमा में प्रवेश करते ही सैकड़ों बाइक पर सवार कार्यकर्ताओं ने उनकी अगुवाई की जिसके बाद गाजे बाजे के साथ मंत्री को मंच पर लाया गया। जहां स्कूली छत्राओं ने स्वागत गान गाकर उनका अभिनंदन किया ।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रामकुमार राय ने मंत्री का पाग अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया जिसके बाद सामूहिक रूप से फूल माला पहनाकर उनका कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया, इस दौरान तलवार, चांदी का मुकुट और प्रतीक चिन्ह देकर भी कार्यकर्ताओं ने मंत्री का स्वागत किया।
इस मौके पर मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि बिहार में 15 साल से एनडीए की सरकार है लेकिन पहली बार सुपौल भाजपा को मंत्री मंडल में जगह मिली है। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। आगे उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र के विकास के लिए जो भी करना होगा वे करेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |