अररिया/ जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में सरकार द्वारा संचालित कई योजनाओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित – News4 All

News4 All

Latest Online Breaking News

अररिया/ जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में सरकार द्वारा संचालित कई योजनाओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित

😊 Please Share This News 😊

: न्यूज़ डेस्क :

बैठक में योजनाओं से संबंधित पदाधिकारी एवं अन्य वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित

अररिया : जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति को लेकर जिला समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक संबंधित विभागीय पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ समाहरणालय परमान सभागार में आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं का निष्पादन निर्धारित मापदंड एवं गुणवत्ता के अनुसार ससमय निष्पादन करना सुनिश्चित करें।बैठक मे सीमा क्षेत्र विकास, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, लघु सिंचाई, सीडब्ल्यूजेसी, एमजेसी, एलपीए, लंबित भू अर्जन मामले, लंबित आपदा अनुदान, कल्याण कार्यालय, विभागीय कार्यवाही से संबंधित लंबित मामले, सेवांत लाभ से संबंधित लंबित मामले, लंबित दाखिला खारिज, पंचायत चुनाव की तैयारी, एचआरएमएस इंट्री रिपोर्ट, अतिक्रमण, थाना भवन कल्याण/आंगनबाड़ी/पंचायत सरकार भवन भूमि उपलब्धता, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन हरियाली, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, जीविका, सामाजिक सुरक्षा, जिला उद्योग केंद्र, कब्रिस्तान घेराबंदी, अल्पसंख्यक कल्याण, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, शिक्षा विभाग सहित कई अन्य योजनावार कार्य की अद्यतन उपलब्धि एवं प्रगति को लेकर गहन समीक्षा की गई।

आवास निर्माण की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि मार्च 2021 तक हरहाल में निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करें। मनरेगा की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि मछली का पालन एवं मखाना की खेती योग्य नीजी तालाब/पोखरों की सूची एक सप्ताह के अंदर समर्पित करें। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा शेष तालाबों को जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश अपर समाहर्ता को दिया गया।

दाखिल खारिज की समीक्षा में पाया गया कि निष्पादन की प्रक्रिया धीमी है। इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि दाखिल खारिज का निष्पादन हर हाल में ससमय सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के प्रगति को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि आठवें चरण की उपलब्धि शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें। इसके लिए जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अनुसूचित जाति, जनजाति समुदाय के लोगों को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए विकास मित्र द्वारा मोटिवेट करने का निर्देश दिया गया।

स्वास्थ्य विभाग विभाग की समीक्षा के दौरान डीपीएम द्वारा बताया गया कि कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रण करने के लिए विभाग द्वारा निर्देशित गाइडलाइन के अनुसार बाहर से आने वाले लोगों का टेस्टिंग तथा 45 से 59 वर्ष के बीच बीमारी से ग्रसित है वे संबंधित पंचायत के जनप्रतिनिधि के माध्यम से टीका ले सकते हैं। 60 वर्ष से ऊपर के सरकार द्वारा सभी प्रकार के पेंशन प्राप्त कर रहे लोगों की सूची के अनुसार सभी प्रखंडों में तथा पंचायतों में सत्यापन शिविर लगाकर उन्हें कोविड-19 टीकाकरण निशुल्क करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया । इसके लिए डीपीएम स्वास्थ्य को कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया है ।

आसीडीएस की समीक्षा के क्रम में नए आंगनवाड़ी केंद्र निर्माण को लेकर सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को विवादित स्थलों पर समन्वय स्थापित कर अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। संबंधित कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करना सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जो योजना अपूर्ण है उसे निर्धारित समय सीमा के अंदर यथाशीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें। योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाय। संबंधित पदाधिकारी से ‌समन्वय बनाकर कार्य का निष्पादन निर्धारित मापदंड के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में अपर समाहर्त्ता श्री अनिल कुमार ठाकुर, उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार,डीआरडीए निदेशक श्री अनिल कुमार झा, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया श्री शैलेश कुमार दिवाकर, डीसीएलआर फारबिसगंज, अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंसर्क पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं संबंधित कार्यपालक अभियंता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!