किशनगंज/ शीशागाछी में कलश यात्रा के साथ अष्टयाम की विधिवत तैयारी प्रारंभ – News4 All

News4 All

Latest Online Breaking News

किशनगंज/ शीशागाछी में कलश यात्रा के साथ अष्टयाम की विधिवत तैयारी प्रारंभ

😊 Please Share This News 😊

✍️ महेश ठाकुर (बिहार)

महाशिवरात्रि के अगले दिन से प्रारंभ होगा अष्टयाम

प्रखंड के काली मंदिर स्थित कुआँ पर जल लेने पहुँचा 151 कलश के साथ महिलाओं का जत्था

टेढ़ागाछ (किशनगंज) : प्रखंड क्षेत्र के भोरहा पंचायत वार्ड नंम्बर 12, शिशागाछी गाँव स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्री के उपलक्ष्य में होने वाले शिव पार्वती विवाह एवं अष्टयाम की कलश यात्रा के साथ विधिवत तैयारी शुरू हो चुकी है ।

कल 151 महिलाओं ने भगवा वस्त्र धारण कर मिट्टी के कलश के साथ कलश यात्रा निकाली । सभी 151 कलश में प्रखंड के काली मंदिर स्थित कुँए के जल को भरा गया । तत्पश्चात सभी महिलाएँ उस जल को लेकर पुनः शिशागाछी स्थित मंदिर वापस आई । इस कलश यात्रा में कलश यात्री महिलाओं के साथ साथ सैकडों की संख्या अन्य श्रद्धालु भी शामिल हुए ।

कलश यात्रा से में स्थानीय पुलिस प्रशासन के लोग भी सुरक्षा की दृष्टि से सम्मिलित हुए । इस यात्रा के साथ साथ पूरे आयोजन में मुख्य रूप से स्थानीय मुखिया जगदीस प्रसाद साह, उमेश यादव, तारकेश्वर मास्टर, सीताराम, दिनेश साह, रंजीत साह, कमल साह, बादल साह, रामु साह, बिकाश ठाकुर, प्रकाश पासवान, रामचंदर शर्मा, गोविंद साह, संजय साह, मास्टर सुबोद पासवान, योगेन्द्र साह, सुजेन साह,बोलबम पासवान गुजनलाल साह आदि अनेक लोग शामिल हैं ।

भोरह के वार्ड संख्या 12 की कविता देवी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय शिव मंदिर में महाशिवरात्रि की पूजा का भव्य आयोजन किया गया है । पूजा के अगले दिन अर्थात 12 मार्च से अष्टयाम का भी आयोजन किया गया है । उन्होंने आगे बताया कि इस पूरे आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, आमजनों के साथ साथ बाहरी श्रद्धालु भी सहयोग कर रहे हैं ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!