चंडीगढ़/ राज्यपाल ने की सोशल वेलफेयर की स्कीमों की बुकलैट जारी – News4 All

News4 All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ राज्यपाल ने की सोशल वेलफेयर की स्कीमों की बुकलैट जारी

😊 Please Share This News 😊

✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ के प्रशासक तथा राज्यपाल पंजाब श्री वी पी सिंह बदनौर ने आज चंडीगढ़ के सोशल वेलफेयर विभाग तथा प्रशासक की सलाहकार परिषद की सोशल वेलफेयर कमेटी द्वारा, चंडीगढ़ में महिलाओं, बच्चों आदि के लिये जारी स्कीमों की बुकलेट एवं पैंपलेट जारी किये। यह कार्यक्रम पंजाब राजभवन में महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा, सोशल वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष पूर्व सांसद सत्य पाल जैन, सोशल वेलफेयर विभाग के सचिव यशपाल गर्ग, डायरेक्टर श्रीमति नवजोत कौर, महिला सहायता कमेटी की अध्यक्षा श्रीमति अनामिका वालिया तथा महासचिव श्रीमति रमा मथारू भी उपस्थित थी।

जैन ने इस अवसर पर कहा कि सोशल वेलफेयर विभाग की, जो महिलाओं एवं बच्चों के लिए लाभदायक स्कीमें है, वह जन-जन तक पहुंचानी आवश्यक है ताकि महिलाएं व बच्चें उनका पूरा लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि समिति यह सारा सहित्य शहर के हर सेक्टर, गांव एवं कॉलोनी में लेकर जायेगी ताकि जनजन को इन सभी स्कीमों की जानकारी दी जा सके। इसके लिये जल्द ही एक विस्तृत अभियान चलाया जायेगा।

चंडीगढ़ के प्रशासक श्री वी पी सिंह बदनौर ने सोशल वेलफेयर कमेटी तथा सोशल वेलफेयर विभाग के प्रयासों की प्रशंसा की तथा आशा व्यक्त की कि इन स्कीमों का और अधिक प्रचार होगा तथा और भी अधिक लोग इनका लाभ उठा सकेंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!