अररिया/ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जीविका द्वारा किया गया कई कार्यक्रमों का आयोजन – News4 All

News4 All

Latest Online Breaking News

अररिया/ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जीविका द्वारा किया गया कई कार्यक्रमों का आयोजन

😊 Please Share This News 😊

: न्यूज़ डेस्क :

अररिया : जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच के दिशा निर्देश में आज सोमवार को जीविका अररिया की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महिला सशक्तिकरण और महिला के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में जिले के सभी 9 प्रखंडों में जीविका दीदियों ने इसे हर्षोल्लास के साथ मनाया।

जोकीहाट में इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सीएलएफ अध्यक्ष रुचि देवी, सचिव राधा देवी, बीपीएम प्रभारी ब्रजबिहारी, जिला रोजगार प्रबंधक डॉ. अमित सागर, प्रबंधक संचार नारायण कुमार, एसी अंसार अनवर और सरिता कुमारी ने संजीव संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने संबोधन में प्रखंड परियोजना प्रबंधक ब्रजबिहारी ने दीदियों को संबोधित करते हुए महिला दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। वहीं, सीएलएफ अध्यक्ष रुचि देवी ने भी इस मौके पर दीदियों को संबोधित किया और दीदियों को कड़ी मेहनत और लगन से काम कर आगे बढ़ने की अपील की। वहीं, जिला रोजगार प्रबंधक डॉ. अमित सागर ने दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीविका से जुड़कर महिलाएं आगे बढ़ रही हैं। कोरोना काल के दौरान जीविका दीदियों ने कई सराहनीय कार्य किए। जिसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया। साथ ही 8 मार्च 2021 से शुरू हुए विशेष नामांकन अभियान के तहत अधिक से अधिक बच्चों के नामांकन करवाने की अपील दीदियों से की।आम लोगों में नामांकन के लिए जागरूकता लाने के लिए दीदियों द्वारा रैली निकाला गया। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाली 10 दीदियों को सम्मानित किया गया।

जीविका प्रखंड कार्यालय फारबिसगंज में भी इस मौके पर रंगोली कार्यक्रम, भाषण प्रतियोगिता एवं संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाली दीदियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान तीन केंद्रों पर कोविड-19 टीकाकरण किया गया। जिसमें बड़ी तादाद में दीदियों ने टीके लगवाए। इस मौके पर बीपीएम अमरदीप, जिला पशुधन प्रबंधक डॉ. दीपक और वाईपी रवि समेत कई जीविका कर्मी मौजूद रहे।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नरपतगंज, भरगामा, रानीगंज, अररिया सदर, पलासी, सिकटी एवं कुर्साकांटा में भी कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!