मोहाली/ उत्तर भारत का सबसे बड़ा ट्रेंपोलिन पार्क हॉप अप दे रहा इस दिवाली कार, पीएस 5, लैपटॉप, टीवी ,आईफोन आदि जीतने का मौका

😊 Please Share This News 😊
|
एंटरटेनमेंट के साथ साथ , इनाम जीतने का सुनहरी मौका
जीरकपुर (मोहाली) : उत्तर भारत का सबसे बड़े ट्रेंपोलिन पार्क हॉप अप , बोलिंग , गो कारटिंग , सिटी आर्केड व वीआर गेम्स इस दिवाली लाया है दस हजार के रिचार्ज पर कार, पीएस 5, लैपटॉप, टीवी ,आईफोन व अन्य ढेरों इनाम । हॉप अप के डायरेक्टर विकास डांग और विकास मेहता ने बताया कि हॉप अप की पहली ब्रांचेस के रिस्पांस को देखते हुए कंपनी जल्द ही जयपुर, लुधियाना, अमृतसर, बरनाला, भरूच एवं अन्य जगहों पर भी लॉन्च करने वाली है।
गौरतलब है कि हॉप अप जीरकपुर में अवॉर्ड विनिंग ट्रामपॉलिन व एंटरटेनमेंट पार्क है। डायरेक्टर्स ने बताया कि दिवाली पर हम स्पेशल ऑफर्स लाएं हैं ताकि एंटरटेनमेंट के साथ साथ जनता को इनाम जीतने का मौका मिल पाए ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |