अररिया/ शंकरपुर मनरेगा भवन में मक्का रख रहे लोग : अधिकारी – कर्मी नहीं करते हैं निरीक्षण या देखरेख

😊 Please Share This News 😊
|
✍️ अंकित सिंह, भरगामा (अररिया)
भरगामा (अररिया) : लाखों की लागत से बना प्रखंड क्षेत्र के शंकरपुर पंचायत में मनरेगा भवन सरकारी कर्मियों की उदासीनता का शिकार बन गया है। विभागीय अधिकारियों व कर्मियों की लापरवाही के कारण से लोगों को मनरेगा भवन का समुचित लाभ नहीं मिल रहा है। लाखों की लागत से बने इस भवन का इस्तेमाल अब ग्रामीण मक्का का बोरा रखने के लिए करने लगे हैं। इतना ही नहीं परिसर के मुख्य दहलीज पर घास,पतवार उग जाने से हीं सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि यहां कितने दिनों पर सरकारी कर्मी आते होंगे।
वहीं ग्रामीणों के मुताबिक महीने दो महीने में एकाध बार सरकारी बाबुओं का दर्शन हो पाता है। बताया जाता है कि इन दिनों इस भवन में मक्का रखने का काम किया जा रहा है। इस संबंध में मनरेगा पीओ विनय कुमार ने बताया कि शंकरपुर पंचायत के मनरेगा भवन के अतिक्रमित होने की कोई सूचना नहीं मिली है। भवन बंद है और वहां काम नहीं हो रहा है तो यह गलत है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |