अररिया/ भरगामा के बाल विकास परियोजना द्वारा पोषण मेले का किया गया आयोजन

😊 Please Share This News 😊
|
✍️ अंकित सिंह, भरगामा (अररिया)
भरगामा (अररिया) : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना में सोमवार को राष्ट्रीय पोषण माह को लेकर आईसीडीएस की ओर से प्रखंड स्तरीय पोषण मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन सीडीपीओ कुमारी स्नेहलता द्वारा फीता काटकर किया गया। मेले में सेविकाओं द्वारा फल, सब्जी समेत अन्य संतुलित आहारों का स्टॉल लगाया गया था। साथ हीं सेविकाओं द्वारा पोषण माह को लेकर बनाई गई रंगोली भी आकर्षण का केन्द्र रही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीडीपीओ कुमारी स्नेहलता ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से आवश्यक संतुलित आहार जरूरी है। संतुलित आहार के अभाव व खानपान के प्रति लापरवाही की वजह से खासकर बच्चों व स्त्रियों को कुपोषण का शिकार होना पड़ रहा है। कुपोषण के कारण बीमारियों से लड़ने की हमारी क्षमता कम हो जाती है। बच्चों के सही पोषण से बाल मृत्यु दरों में काफी कमी आयी है।
कार्यक्रम के मौके पर प्रधान सहायक नितू कुमारी, ज्योति कुमारी, जरफी प्रवीण, धर्मजीत सारथी, अंजू कुमारी, मंजू कुमारी, आरती कुमारी, अनीता कुमारी, अलताफ, आसमा, किरण, सीता, सुनीता आदि सेविका मौजूद थी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |