मोहाली/ पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने “वे ऑफ लाइफ” स्टूडियो का किया उद्घाटन – News4All

News4All

Latest Online Breaking News

मोहाली/ पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने “वे ऑफ लाइफ” स्टूडियो का किया उद्घाटन

😊 Please Share This News 😊

समाजसेवी अमनजोत सिंह द्वारा आरंभ किए गए इस स्टूडियो में फिजियोथैरेपी, स्पोर्ट्स रिहैबिलिटेशन व स्ट्रैंथनिंग एंड कंडीशनिंग की विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हैं

मोहाली : स्वस्थ रहने के लिए खेल को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है, जो लोग खेल-कूद की गतिविधियों में रहते हैं वो काफी एक्टिव और सेहतमंद भी रहते हैं। लेकिन कई बार खेलते-खेलते चोट भी लग जाती है, इससे जुड़ी ऑर्थोपेडिक इंजरी से मामला काफी गंभीर भी हो जाता है और हालात पर काबू न किया जाए तो इसका लंबे समय तक नुकसान भी हो जाता है। पिछले कुछ वक्त में, भारतीय क्रिकेट प्लेयर जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर समेत अन्य कई नामचीन खिलाड़ियों को चोटें आईं, जिसके चलते उन्हें टीम से भी बाहर रहना पड़ा।

एक खिलाड़ी की जिंदगी में स्पोर्ट्स इंजरी का बहुत महत्व रहता है और कई बार खिलाड़ी की कैरियर ही दाव पर लग जाता है, ऐसे में समाजसेवी अमनजोत सिंह ने रविवार को “वे आफ लाइफ” की शुरुआत की है जिसमें फिजियोथैरेपी, स्पोर्ट्स रिहैबिलिटेशन व स्ट्रैंथनिंग एंड कंडीशनिंग की विश्व स्तरीय सुविधाएं एक ही जगह पर उपलब्ध रहेंगी।

मौके पर पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने स्टूडियो का उद्घाटन करते हुए कहा कि स्पोर्ट्स इंजरी एक खिलाड़ी की जिंदगी में एक बुरे सपने की तरह है और कई बार उसके पूरे करियर को ही खत्म कर देती है, ऐसे में अमनजोत सिंह खिलाड़ियों के लिए एक ही छत के नीचे स्पोर्ट्स इंजरी से जुड़े सभी सुविधाएं लेकर आए हैं जिससे खिलाड़ियों को अपनी इंजरी से जल्दी उबर का मौका मिलेगा व रूटिंग प्रैक्टिस के दौरान भी उन्हें फिजियोथैरेपी वह स्ट्रैंथनिंग की सहायता से इंजरी से बचने का भी मौका मिलेगा

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!