पंचकूला/ श्री श्याम करुणा फ़ाउंडेशन द्वारा शनिवार को भी लगाया गया लंगर

😊 Please Share This News 😊
|
पंचकूला : श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने शनिवार को पुनः औद्योगिक क्षेत्र के फेज 1 में एक सार्वजनिक भंडारे का आयोजन किया। फाउंडेशन के सेवादार अमिताभ रूंगटा ने कहा कि संस्था का उद्देश्य गरीब और असहाय लोगों की मदद करना है। इसीलिए भंडारे का आयोजन किया गया।
श्री श्याम करुणा फ़ाउंडेशन के इस 78वें भंडारे में रूंगटा परिवार के सदस्यों ने भी उत्साह के साथ भाग लिया। परिवार के जो सदस्य और स्वयंसेवक भंडारे में शामिल रहे, उनमें अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |